नाम किरायेदार :- अमित कुमार पिता- सतीश श्रीवास्तव साकिन- गली न. 12 (बंद गली), लक्ष्मी नगर, वार्ड न. 12, पूर्वी दिल्ली, दिल्ली – 110092 आधार नंबर- 5300 0054 3005
नाम भूपति :- संजय कुमार पिता- राजमंगल मिश्रा साकिन- गली न. 9, स्कूल ब्लॉक, पार्क के सामने, शकरपुर, पूर्वी दिल्ली, दिल्ली – 110092
किसिमवोसिका :- किरायानामा
किराया की राशि :- 7500/- रुपया मासिक किराया
किराया की अवधि :- 11 ग्यारह माह के लिए
किराया की विषय-वस्तु:- मौजा- गली न. 9, स्कूल ब्लॉक, पार्क के सामने, शकरपुर, पूर्वी दिल्ली, दिल्ली – 110092 स्तिथ दुकान जिसका
खाता खेसरा रकवा चौहदी
10 x 14 वर्गफीट उत्तर – रोड़
पक्का मकान दक्षिण – नीज
पूर्व – मोबाईल शॉप
पश्चिम – जय भारत ड्रेसेस
चूँ किरायादार जो सियाराम ट्रेडर्स के नाम से व्यवसाय करने एवं जीएसटी लेने वास्ते किरायानामा की आवश्यकता आ पड़ी है इसलिए भूपति से निम्न शर्त पर लेने वास्ते तैयार हुए :-
- यह कि किरायादार के कारोबार से मकान मालिक को कोई सरोकार नहीं रहेगा I
- यह कि किरायादार तय किराया की राशि प्रतिमाह भुगतान कर दिया करेंगे I
- यह कि किराया अवधि के दरम्यान किसी प्रकार के घटना-दुर्घटना की जिम्मेवारी किरायदार की होगी ।
- यह कि किरायादार कोई ऐसा कारोबार नहीं करेंगे जो गैर कानूनी हो यदी करते है तो इसकी जिम्मेदारी किरायदार की होगी I
- यह कि किरायादार किरायावाली को किसी दूसरे के हाथ हस्तांतरण नहीं कर सकते है।
- यह की कियारादर और मकान मालिक के बीच सहमति बनी रही तो किराया का विस्तार होता रहेगा I
- यह कि किरायादार बिजली का व्यवस्था स्वयं करेंगे I
- यह कि लिहाजा यह किरायानामा लिख दिया कि वक्त पर काम आवे I
आज दिनांक 01-05-2023 को गवाहों के समक्ष यह किरायानामा लिख दिया गया कि वक्त पर काम आवे I
ह. किरायादार ह. मकान मालिक
ह. गवाहान
1.
2.
Click here to download in word format – किरायानामा