ALL ABOUT ITR-U (UPDATED RETURN), NOTIFICATION NO. 48 OF CBDT, SEC-139(8A), SEC-140B

Notification No. 48/2022 of CBDT dated 29-04-2022
UPDATED RETURN (ITR-U)
1 जिस दिन यह Notification जारी किया गया है, उसी दिन से लागू हो जायेगा
2 Income Tax Rules, 1962 में एक नया Rule जोड़ा गया है, Rule 12AB के बाद : नया Rule 12AC
Rule 12AC
1 Sec-139(8A) के अनुसार जो लोग इस Return को फाइल करने के योग्य है वो लोग AY 2020-21
मतलब (FY 2019-20) और उसके बाद का Updated Return (ITR-U) फाइल कर सकेंगे
2 (i) ऑडिट केस वाले लोग, कंपनी और पोलिटिकल पार्टी (ITR-7) वाले लोग केवल DSC के द्वारा
अपना ITR-U फाइल कर सकेंगे
(ii) इसके अलावा सभी लोग DSC या फिर EVC (अन्य सभी तरीके) से अपना ITR-U फाइल कर सकेंगे
Sec-139(8A) : Filing of Updated Return
(i) कोई भी Person जिसने किसी भी Assessment Year (AY) के लिये अपना
Original Return [U/S-139(1)] या Belated Return [U/S-139(4)] या Revised Return [U/S-139(5)
चाहे फाइल किया हो या नहीं किया हो
वो अपना Updated Return फाइल कर सकता है
जिस AY का Updated Return फाइल करना है उस AY के बीतने के 24 महीने के अंदर
Ex. :
For AY 2019-20 – Last Date होगा 31-03-2022 (बीत चुका, अब नहीं होगा*)
* होता भी तो Notification करने नहीं देता
For AY 2020-21 – Last Date होगा 31-03-2023
For AY 2021-22 – Last Date होगा 31-03-2024
नोट: ITR-U फाइल करते समय आपसे ” कौन सा ITR-FORM फाइल करना है” और “ITR-U फाइल करने का कारण” पूछा जायेगा और आपको निम्नलिखित मे से कोई एक कारण Select करना है :
Return पहले फाइल नहीं हो पाया था
Return फाइल हुआ है लेकिन Income गलत डल गया है
Income का “गलत Head” Select हो गया है
Carried Forward Loss कम हो रहा है
Unabsorbed Depreciation कम हो रहा है
Sec-115JB/JC के अंतर्गत MAT Credit कम हो रहा है
Tax Rate गलत हो गया है
अन्य
लेकिन निम्न परिस्थितियों में Updated Return फाइल नहीं किया जा सकता है :
अगर Updated Return (ITR-U):
(a) एक Loss का Return है मतलब की Updated Return में Loss आ रहा है
(b) फाइल करने पर Tax Liability कम हो रहा है
© फाइल करने पर Refund बन रहा है या Refund पहले से ज्यादा बन रहा है
या 
जिस Person के ऊपर Sec-132 के अंतर्गत Search, Sec-132A के अंतर्गत Seizure या Requestioning, Sec-133 के अंतर्गत Survey या इन सबके बाद Notice जारी हो गया है
या
जिन्होंने उस AY के लिये Updated Return फाइल कर दिया है
(मतलब किसी भी AY के लिये Updated Return बस एक बार ही फाइल होगा)
(ii) अगर आप Updated Return फाइल कर रहे है तो उसके साथ Sec-140B में बताये गये Calculation (हिसाब/गणना) के अनुसार Tax के Payment का Proof साथ में देना है
नोट: Updated Return को Revise किया जा सकता है या नहीं – उपरोक्त वर्णन से लग रहा है की नहीं किया जा सकता है
Sec-140B : Tax on Updated Return
(1) आप जिस AY का Updated Return फाइल कर रहे है, उस AY का पहले
Original Return [U/S-139(1)] या Belated Return [U/S-139(4)] फाइल नहीं हुआ है और
Updated Return फाइल करते समय जितना भी उस AY का Advance Tax, TDS/TCS, इत्यादि है उसको घटाने के बाद अगर Tax Payable आ रहा है तो जितना Tax Payable बन रहा है उसपे आपको  Interest, Cess और Late-Fee तो देना ही है और साथ में Additional Income Tax भी देना है (Return फाइल करने से पहले और Return के साथ Payment का Proof भी देना है)
(2) आप जिस AY का Updated Return फाइल कर रहे है उस AY का पहले अगर
Original Return [U/S-139(1)] या Belated Return [U/S-139(4)] या Revised Return [U/S-139(5) फाइल हुआ है और
Updated Return फाइल करते समय जितना भी उस AY के फाइल किये गये ITR में Claim किये गये Advance Tax, TDS/TCS, इत्यादि है उसको घटाने के बाद या अगर उस फाइल किये गये ITR में कम Claim किया गया था या नहीं किया गया था तो उस Advance Tax, TDS/TCS, इत्यादि के Amount को घटाने के बाद अगर Tax Payable आ रहा है तो जितना Tax Payable बन रहा है उसपे आपको Interest, Cess और Late-Fee तो देना ही है और साथ में Additional Income Tax भी देना है (Return फाइल करने से पहले और Return के साथ Payment का Proof भी देना है)
नोट: अगर ऐसा Case बन रहा है की आपने पहले ITR में Refund claim किया है और अब Updated Return मे Tax Payable आ रहा है तो आपको Tax Payable के साथ Refund का Amount भी देना है और दोनों Amount पर Interest, Cess और Late-Fee तो देना ही है और साथ में Additional Income Tax भी देना है
(3) Updated Return के Case में Additional Tax कितना देना होगा :
(i) Tax Payable, Interest, Cess और Surcharge का 25% – अगर आप AY के बीतने के 12 महीने अंदर Updated Return फाइल करते है
(ii) Tax Payable, Interest, Cess और Surcharge का 50% – अगर आप AY के बीतने के 12 महीने के बाद और 24 महीने के अंदर Updated Return फाइल करते है
[मतलब Late-Fee पर आपको Additional Tax नहीं जोड़ना है]

Link to Download Hindi PDF : ITR-U final

Link to Download : Notification No, 48-2022 (Updated Return)

Link to Download : Sec 139(8A) PDF

Link to Download :  Section 140B – Tax on Updated Return PDF

About Taxshastra

Tax Shastra is a knowledge-sharing platform for Individuals, Businesses & Professionals, solely managed and guided by Ratan Sarraf, where you can learn your taxes and finance easily.

View all posts by Taxshastra →

Leave a Reply

Your email address will not be published.